मिर्ज़ापुर बहुचर्चित कछवां थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प लूट कांड व दो कर्मचारियों की गला काटकर हत्यकांड का खुलासा मिर्ज़ापुर पुलिस ने आज पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान किया । मालुम हो की दिनांक 9/10/07/2017 को रंजन पेट्रोल पम्प पर मेनेजर व् सेल्समेन की हत्या की गई थी और मौके से बिक्री का रुपया बदमाशों के द्वारा लूट लिया गया था ।ये घटना जिस क्षेत्र में घटित हुआ था ,क्योकि वह क्षेत्र की सीमा गैर जनपद से लगा होने के कारण मिर्ज़ापुर पुलिस के लिए घटना का पर्दाफाश करना काफी चुनौती भरा हो गया था ।मगर पुलिस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सुनील कुमार पटेल , आलोक कुमार मोर्य को गिरफ्तार कर इनके पास से 340000 रु. नगद बरामद किया ।साथ ही घटना में प्रयुक्त चाक़ू , लोहे की रॉड आदि भी बरामद किया गया ।अभियुक्त अजय कुमार मौर्य को अभी भी पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर बताया गया है ।घटना के अनावरण के लिए कई उपनिरीक्षक लगाये गए ।पुलिस ने बताया की पेट्रोल पम्प के प्रबंधक और सेल्समेन के रूप में किशन व राहुल काम किया करते थे । अभियुक्तगणों का पेट्रोल पम्प पर पहले से आना जाना था ।पेट्रोल पम्प की बढ़िया बिक्री को देखकर अभियुक्तों की नियत खराब हो गई जिससे सुनील कुमार ,आलोक कुमार व अजय कुमार ने रुपया लूटने की योजना बनाई और अपने परिचित साथी किशन व राहुल की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी और लगभग 5 लाख रुपया लूट लिया ।
पेट्रोल पम्प लूट कांड व दो कर्मचारियों की गला काटकर हत्यकांड का खुलासा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5