VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 29.02.2020 को समय 11.50 बजे थाना कोतवाली देहात के बीरपुर गांव में एक महिला के पेड़ से रस्सी के फन्दे से लटक कर मृत्यु होने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली देहात, चौकी प्रभारी करनपुर मय फोर्स मौके पर पहुंचे उक्त महिला नीशू पुत्री स्व0 नन्दलाल यादव उम्र करीब-24 वर्ष निवासिनी बीरपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, करीब 02 वर्ष से अपने मायके में रह रही थी जिसकी शादी विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के बनहरा गांव निवासी सूरज पुत्र उदित यादव के साथ हुई थी तथा लगभग 02 पूर्व ही सम्बन्ध विच्छेद हो गया था । आज दिनांक 29.02.2020 को अपने मायके बीरपुर में घर से 100 मीटर पर स्थित एक महुआ के पेड़ पर रस्सी से लटककर मृत्यु कारित कर ली है थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर दी जान -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5