समाचारपैडापुर चौकी फूंक देने की प्लान को सोशल मीडिया पर वायरल करने...

पैडापुर चौकी फूंक देने की प्लान को सोशल मीडिया पर वायरल करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


*दिनांक 19.06.2022*
अग्निपथ का विरोध करते हुये सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा चौकी पैड़ापुर को फूंकनें के सम्बन्ध में पोस्ट करके लोगों को उकसाया जा रहा था जिसके सम्बन्ध में दिनांक 18.06.2022 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 78/22 धारा 505 भादवि व 66 IT Act पंजीकृत कर अभियुक्तगण को आज दिनांक 19/06/22 को रानीचौकिया चौराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1.शिवम तिवारी नि0 कातोपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर उम्र 24 वर्ष
2.सुन्दरम तिवारी नि0 कातोपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर उम्र 19 वर्ष
3.धनेश्वर गिरी नि0 इमीरती थाना पड़री जनपद मीरजापुर उम्र 25 वर्ष
4.आकाश पाण्डेय नि0 नान्हूपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर उम्र 22 वर्ष

*गिरफ्तार करनें वाली टीम*
1.उ0नि0 उदयनारायण सिंह कुशवाहा चौकी प्रभारी पैडापुर
2.हे0का0 शकील खां चौकी पैड़ापुर थाना पड़री मीरजापुर
3.हे0का0 महेन्द्र यादव चौकी पैड़ापुर थाना पड़री मीरजापुर
4.हे0का0 सरफराज खां चौकी पैड़ापुर थाना पड़री मीरजापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं