समाचारपैदल जा रही लड़की की मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट में गई जान -MIRZAPUR

पैदल जा रही लड़की की मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट में गई जान -MIRZAPUR

आज दिनांक 14.02.2020 को समय लगभग 14.00 बजे थाना चील्ह के चौकी टेढ़वा अन्तर्गत औराई मीरजापुर मार्ग पर ग्राम मुजेहरा कलां के पास अज्ञात मोटर साईकिल से पैदल जा रही पुनम पुत्री नन्द कुमार सिंह निवासी मुजेहरा थाना चील्ह मीरजापुर उम्र लगभग-17 वर्ष का एक्सीडेन्ट हो जाने की सूचना पर,यूपी 112 व थाना चील्ह पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर घायल को उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय चील्ह लाया गया, जहां से रेफर होने के बाद जिला अस्पताल मे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया,शव को कब्जे मे लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं