समाचारपैसा लेकर गाड़ी पार कराने के आरोप में कांस्टेबल दया शंकर यादव...

पैसा लेकर गाड़ी पार कराने के आरोप में कांस्टेबल दया शंकर यादव निलंबित-mirzapur

*मिर्जापुर पुलिस- हनुमान तिराहे पर पैसा लेकर गाड़ी पार कराने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल दया शंकर यादव को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा शिकायत मिलते ही पुख्ता आधार पर सूचना मिलने के महज आधे घंटे में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। तथा उक्त कांस्टेबल सहित ट्रैफिक प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा की जाएगी।

विन्ध्याचल के गुदारा घाट पर स्नान करते समय रिया पाण्डेय पुत्री कन्हैया पाण्डेय निवासी इमरती रोड डूब गई । सूचना पर गोताखोर फ्लड कम्पनी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गए और उसकी खोज शुरू कर दिए । पर लगभग पौने तीन घण्टे बाद भी सफलता हाथ नही लगी है । बीती रात ही पानी में लगे अवरोधक इत्यादि हटा लिए गए थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं