समाचारपॉपुलर अस्पताल के तत्वाधान में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस -MIRZAPUR

पॉपुलर अस्पताल के तत्वाधान में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस -MIRZAPUR

9453821310- वैश्विक आधार पर एक दिन सभी लोगों को जागरूक करते हुए उपचार और कैंसर के बारे में वास्तविक संदेश को फैलाने के साथ ही कैंसर के खिलाफ लड़ने के लिये रणनीति बनाने की ओर सरकारी और गैर-सरकारी स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र, डबल्युएचओ के द्वारा सभी प्रयासों को याद करने के लिये पूरे विश्व में 4 फरवरी को हर साल विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है।
उसी कड़ी में मिर्जापुर के नटवा चौराहे पर स्थित पॉपुलर नर्सिंग स्कूल के तरफ से व पॉपुलर अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली |नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ रैली पुनः पॉपुलर अस्पताल में आकर गोष्ठी में तब्दील हुआ |इस रैली में छात्राओं ने अपने हाथ पर होल्डिंग्स ले रखे थे जिसमें स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किए जाने का प्रयास किया जा रहा था ,साथ ही साथ रास्ते भर दुकानदारों राहगीरों को पम्पलेट भी बांटे जा रहे थे |छात्रों के साथ कॉलेज की प्राचार्य राधा , पॉपुलर अस्पताल से विवेक कुमार ,अंशुल कुमार ,अमरेश मौर्य का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान देखा गया |अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया की इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने से रोकथाम में मदद मिलता है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं