वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
आज दिनांक 9.4.2020 को प्रातः 7:00 बजे सूचना मिली कि थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत पॉपुलर हॉस्पिटल के सामने पोल नंबर 738 /15 व 738 /17 के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति उम्र करीब 70 वर्ष दुर्घटना के कारण शव क्षत-विक्षत पड़ा है। सूचना पर प्रभारी चौकी नटवा मौके पर पहुंचकर छानबीन किया तो मृतक के शव से कुछ दूरी पर दो प्लास्टिक की सफेद थैली में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासबुक पंजाब नेशनल बैंक, दवा का पर्चा जिला हास्पिटल मीरजापुर एवं कुछ दवा, नमक का पैकेट, ब्रस मंजन आदि मिला, प्राप्त कागजात के अनुसार मृतक की पहचान राम कुमार बिंद पुत्र स्वर्गीय बहादुर बिंद उम्र करीब 70 वर्ष निवासी बबुआ का पोखरा तड़कापुर पांडेपुर थाना कोतवाली शहर जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई। परिजनों को सूचना दी गई है। प्रभारी चौकी नटवा मौके पर मौजूद हैं शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पॉपुलर अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक पर मिले शव को पुलिस ने कब्जे में लिया, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5