*आज दिनांक 09.08.2020 को समय लगभग 18.00 बजे थाना लालगंज के दुबार कला चौकी अंतर्गत आकाश बनवासी पुत्र लालचंद बनवासी निवासी दुबार कला थाना लालगंज मीरजापुर उम्र- 16 वर्ष की ग्राम चरखी खुर्द में पोखरे के पास पैर फिसल जाने के कारण पोखरे में गिरने से डूब जाने से मृत्यु हो गई, सूचना पर प्र0नि0 लालगंज,चौ0प्र0 दुबार कला मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*
पोखरे में डूबकर हुई मौत पर पहुंची पुलिस मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5