पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विवेचना से स्थिति स्पष्ट होने पर की जायेगी कार्यवाही।-MIRZAPUR

❗कछवां संदिग्ध परिस्थितियों में मिली गोपीनाथ पुत्र स्व0 शिवपूजन की लाश के मामले में पुलिस अधीक्षक ने एफआईआर के आदेश,कोई जाहिरा चोट न होने के कारण एतिहाद के तौर पर तहरीर के आधार पर तीन नामजद 1.उदयचंद पासी पुत्र शिवमूरत नि0 करहर थाना कछवां मिर्जापुर 2.शिवचन्द पुत्र उदयचंद नि0 उपरोक्त 3.रूपई सरोज पुत्र सुद्धू नि0 हैबतपुर थाना औराई जनपद भदोही के विरुद्ध मुकदमा 83/17 धारा 302 भादवि पंजीकृत । पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विवेचना से स्थिति स्पष्ट होने पर की जायेगी कार्यवाही।❗