प्याज की खेती पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन*

2

आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, सोहाँव बलिया पर प्याज़ उत्पादन तकनीक विषयक पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक सम्पन हुआ। कृषि विज्ञान केन्द्र बलिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ॰ संजीत कुमार ने प्रशिक्षण में प्रतिभागी किसानों का आभार व्यक्त करते हुए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया, उन्होंने कहा किसान भाई प्याज़ की खेती करके पूर्व अपनी आय बढ़ा सकते हैं को ध्यान में रखें l उन्होंने कहा कि किसान भाई इस समय प्याज़ की रोपाई कर दिए होंगे व इस समय ध्यान रहे कि बरसात के दौरान फालतू पानी को खेत से बाहर निकाल दें जिससे फ़सल को पाने की अधिकता से होने वाले नुक़सान से बचाया जा सके। डॉ॰ संजीत कुमार ने कहा कि किसान भाई अपने घर के आस पास या खेत पर भी कम लागत वाला भंडार कक्ष बना लें जिससे उसका उचित भण्डारण किया जा सके आम तौर पर यह देखा गया है कि प्याज़ की

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
खुदाई के बाद बाज़ार में भाव गिर जाता है जिससे किसानों को उचित दाम नहीं मिल पाता और उनको काफ़ी नुक़सान होता है, उन्होंने कहा ये किसान भाई बॉस के डण्डों की सहायता से कम लागत वाला प्याज़ का भंडारण कक्ष बना सकते हैं । केन्द्र के प्रजनन वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार ने प्याज़ की नर्सरी तैयार करना, उसकी रोपाई करना, प्याज़ की फ़सल में सिंचाई प्रबंधन करना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केंद्र के सस्य वैज्ञानिक डॉ सोमेंद्र नाथ प्याज की फसल में पोषक तत्त्व प्रबंधन एवं खरपतवार प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी l केंद्र के कीट/ सूत्रकृमि वैज्ञानिक डॉ अभिषेक यादव ने प्याज़ मे लगने वाले कीटों तथा रोगों के बारे में जानकारी दी तथा ख़रीफ़ की फ़सल में समसामायिक जानकारी देते हुए धान की फ़सल में लगने वाले कीटों एवं रोगों के प्रबन्धन पर विस्तृत चर्चा की l
इस कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील किसान सिपाही गौड़, शांति देवी, गुड़िया देवी, ललिता देवी, मुन्नी देवी आदि सहित क्षेत्र के लगभग 25 किसानो एवं केंद्र के फ़ार्म मैनेजर डॉ॰ सतीश कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह राम तोल एवं सुशीला आदि कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्य के समाधान के दौरान प्रतिभागी किसानों को प्रमाण वितरित किए गया l