समाचारप्रकाश बाद्दुजी वानखेड़े निवासी गोंदिया महाराष्ट्र की ट्रेन से कटकर मृत्यु

प्रकाश बाद्दुजी वानखेड़े निवासी गोंदिया महाराष्ट्र की ट्रेन से कटकर मृत्यु

मिर्जापुर,
दिनांक 14.08.2023 को थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत पहाड़ा रेलवे क्रासिंग पर प्रकाश बाद्दुजी वानखेड़े निवासी गोंदिया महाराष्ट्र की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर मृत्यु हो गयी ।

सूचना पर थानाध्यक्ष पड़री मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं