
*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा(पी0ई0टी0)-2025 में गड़बड़ी करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
दिनांकः07.09.2025 को प्रथम पाली पी0ई0टी0 परीक्षा के दौरान थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित सुन्दर मुन्दर जा0न0पा0 बालिका इण्टर कॉलेज कटरा बाजीराव मीरजापुर में अभ्यर्थी सर्वेश अनुक्रमांक 11577642 के स्थान पर राजेश कुमार वर्मा पुत्र गोकुल प्रसाद वर्मा निवासी गोसाई का पुरवा अमावा, लालगंज, प्रतापगढ़ द्वारा फर्जी आधार पहचान के आधार पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-271/2025 धारा 319(2),318(4),338,336(3),341(2) बीएनएस व 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर अभियुक्त राजेश कुमार वर्मा उपरोक्त की गिरफ्तारी की गयी थी । पंजीकृत अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 08.09.2025 को थाना को0कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित दुसरे अभियुक्त सर्वेश निवासी गोसायी का पुरा थाना अमावा जनपद प्रतापगंढ़ को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा शादी का झासा देकर दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 17.08.2025 को एक किशोरी/वादिनी द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी को शादी का झासा देकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-280/2025 धारा 69,352 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विन्ध्याचल को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 07.09.2025 को उप निरीक्षक अखिलेश्वर सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से घटना से संबंधित सम्बन्धित अभियुक्त आशीष बिन्द पुत्र स्व0 पप्पू बिन्द निवासी बनवारीपुरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3. थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 08.09.2025 को थाना पड़री पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी सूर्यकान्त मालवीय पुत्र बसन्तलाल मारवीय निवासी अर्जुनपुर पड़री थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4. थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 08.09.2025 को थाना हलिया पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी वेद प्रकाश तिवारी पुत्र सिद्धनाथ तिवारी निवासी महुगढ़ थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 35 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-01
थाना पड़री-02
थाना कछवां-05
थाना चुनार-04
थाना जमालपुर-02
थाना लालगंज-01
थाना हलिया-02
थाना जिगना-03
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना मड़िहान-07
थाना अहरौरा-07