मुखिया कलेक्ट्रेट में लगा फूट फूट कर रोने-9453821310

47

प्रतिनिधी मंडल का मुखिया कलेक्ट्रेट में लगा फूट फूट कर रोने
मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट में उस वक़्त अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब जिलाधिकारी से मिलने के बाद पीड़ित सोहन लाल पटेल निवासी नारायणपुर ब्लाक व थाना कछवा निवासी फूट-फूट कर रोने लगा ।रोते-रोते आपबीती मीडिया के सामने बयां करते हुए कहा कि उसके साथ साजिश करके उसको फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है। दरअसल विगत दिनों दिनांक 26/2/18 को नारायणपुर गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दुकानदार नियुक्त किए जाने के वक्त बवाल हो गया था। बवाल के उपरांत सोहनलाल ने बताया कि प्रधान व ब्लाक के अधिकारी द्वारा उसे फंसाया जा रहा है। सोहनलाल की सफाई व इमानदारी को बताने गांव के दर्जनों महिला पुरुष उसके साथ कलेक्ट्रेट आए हुए थे।