9453821310-VIRENDRA GUPTA
आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से मिर्ज़ापुर के किसी एक चौराहे पर राजपूत समाज के नायक महापुरुष महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा एवं सड़क नामकरण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय मिर्ज़ापुर पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने कहा मिर्ज़ापुर के कुछ जनप्रतिनिधि मिर्ज़ापुर में क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का षडयंत्र रच रहे हैं। क्षत्रिय समाज के महापुरुषों के त्याग बलिदान शौर्य वीरता से आने वाली पीढ़ियों को दूर रखने के लिए साजिश के तहत क्षत्रिय समाज के महापुरुषों को सम्मान ना देकर अनादर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा।
प्रदर्शन के पूर्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर प्रिन्स सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों एवं क्षत्रिय समाज के साथ यह मांग लेकर प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर से मिला तथा उन्हें ज्ञापन पत्र सौंपकर तत्काल महाराणा प्रताप की प्रतिमा एवं सड़क नामकरण की मांग दोहराई।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर प्रिंस सिंह ने कहा कि मिर्ज़ापुर जनपद में जब तक एक चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा एवं सड़क नामकरण नहीं होगा तब तक क्षत्रिय महासभा अपना आंदोलन चलाता रहेगा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत के इतिहास में क्षत्रिय समाज के वीरता, शौर्य, साहस, एवं त्याग की अनेक मिसाले हैं। सरकारें क्षत्रिय समाज के महापुरुषों के बलिदान को अनदेखी करके नहीं चल सकती हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, क्षत्रिय समाज के सम्मान के लिए किसी हद तक संघर्ष के लिए तैयार है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से श्याम सिंह, सरिता सिंह, विनय सिंह, शुभम सिंह, मनीष सिंह विवेक सिंह, अनुपम सिंह, अखिलेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सूरज सिंह, अभयप्रताप सिंह, राजीव सिंह, विपिन सिंह, दीपेंद्र सिंह, रघुवर सिंह, प्रदीप सिंह आदि सैकड़ों प्रमुख लोग सम्मिलित रहे।