समाचारप्रत्येक एम0ओ0आई0सी0 अपने क्षेत्र के सबसे खराब दो आशाओं के नाम मुख्य...

प्रत्येक एम0ओ0आई0सी0 अपने क्षेत्र के सबसे खराब दो आशाओं के नाम मुख्य चिकित्साधिकारी को कराये उपलब्ध

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य योजनाओं
के प्रगति कार्य की समीक्षा कर ली जानकारी

खराब कार्य करने वाली आशाओं को तत्काल हटाने का दिया निर्देश

आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति लाने का दिया गया निर्देश

मीरजापुर 24 अगस्त 2023- प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति के बारे में समीक्षा की। बैठक मंे जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत आशाओं कार्यकत्रियों के कार्य प्रगति व उनके मानदेय के भुगतान की समीक्षा करते हुये सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सबसे खराब कार्य करने वाली दो-दो आशाओं का नाम उन्हे हटाने के लिये संस्तुति करते मुख्य चिकित्साधिकारी को
उपलब्ध कराये ताकि नये आशा कार्यकत्रियों को भर्ती करते हुये स्वास्थ्य योजनाओं में प्रगति लायी जा सकें। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड बनाने की कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी एम0ओ0आई0सी0 अपने-अपने क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाये तथा साप्ताहिक समीक्षा भी सुनिश्चित करें। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देशित करते हुये कहा कि पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये अधिकृत किया गया हैं वे सभी पंचायत सहायकों को सक्रिय करे तथा कार्य में प्रगति लायें विभिन्न
योजनाओं में डाटा फीडिंग की कम प्रगति की जानकारी करने पर कतिपय एम0ओ0आई0सी0 द्वारा बताया गया कि कही-कही बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी कम्प्यूटर आपरेटरों के द्वारा कार्य नही किया जा रहा हैं। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि खराब कार्य करने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों को नियमानुसार नोटिस देते हुये हटाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। बैठक में गर्भवती महिलाओं की
एच0आई0वी0 व ब्लड टेस्ट आदि की अरबन क्षेत्र की सर्वे रिपोर्ट के खराब प्रगति पर सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 का वेतन रोकने का निर्देश देते हुये कहा कि प्रगति में सुधार लाने पर ही वेतन निर्गत किया जाय। मातृ मृत्यु आडिट की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 मृत्यु के कारण को गम्भीरता से लेते हुये इसको रोकने हेतु समुचित कार्यवाही करें। बैठक में आर0सी0एच0 स्टेटस, परिवार कल्याण के अन्तर्गत असफल नसबन्दी की क्षतिपूर्ति, लाभार्थियों के विवरण, एस0एम0सी0यू0, महिला चिकित्सालय, एन0आर0सी0 मण्डलीय चिकित्सालय, एन0बी0एस0यू0 आदि के बेड की स्थिति, दवाओं की उपलब्धतता की समीक्षा की गयी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि प्रायः देखा जा रहा है स्कूलों में
छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये चिकित्सकों की टीम नही जा रही है मुख्य चिकित्साधिकारी आर0बी0एस0के0 टीम नियमानुसार स्कूलों में भेजते हुये बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये। बैंठक में राष्ट्रीय अन्धतता एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोट सर्विस एम्बुलेंस 108, 102 सहित प्रत्येक बिन्दुओं पर समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, जिलाकार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, मुख्य चिकित्सा

अधीक्षक मण्डलीय अस्पताल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा,जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं