
नगरपालिका परिषद मिर्ज़ापुर द्वारा संचालित टाडा अस्थायी निराश्रित पशु आश्रय स्थल में रक्खे गए 268 पशुओं में से 05 पशु एक सप्ताह के अंदर मर गए, 07 पशु बीमार पाए गए जिनकी चिकित्सा मौके पर कराई जारही है। मृतक पशुओ की मृत्यु का कारण जानने हेतु उनका पोस्ट मार्टम कराया जा रहहै।नगरपालिका मिर्ज़ापुर को उक्त आश्रय स्थल के संचालन व भरणपोषण हेतु उनकी मांग के अनुसार 18 लाख रुपये दिए जा चुकेहै। नगरपालिका की कोई धनराशि की मांग लंबित नही है। प्रथम दृष्टया नगरपालिका एवं पशुपालन विभाग की लापरवाही उजागर हुई जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु रिपोर्ट भेजी जा रही है।













