समाचारप्रदर्शनी एवं बिक्री मेगा शिल्प मेला का आयोजन -MIRZAPUR

प्रदर्शनी एवं बिक्री मेगा शिल्प मेला का आयोजन -MIRZAPUR

मिर्जापुर में हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं बिक्री मेगा शिल्प मेला का आयोजन किया गया है। दिनांक 14 मार्च 2018 से 23 मार्च 2018 तक सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सिटी क्लब कचहरी के पास मिर्जापुर में जनपद वासियों के लिए यह मेला लगाया गया है। इस प्रदर्शनी की खासियत के बारे में आयोजकों के द्वारा बताया गया है कि 25 राज्यों के विभिन्न शिल्पियों की प्रदर्शनी उत्कृष्ट कलाकृति ,जयपुर का लहंगा चुनरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बेडशीट, सहारनपुर का प्रसिद्ध फर्नीचर ,बेहतरीन चादरे, बनारसी सूट ,भागलपुरी हैंड मटेरियल, कोलकाता की साड़ी , कानपुर का लेदर वर्क ,लखनऊ का चिकन वर्क,नागालैंड का हाई कलावर,आसाम का बांबू प्लांट व अन्य तमाम राज्यों के विशेष उत्पाद के साथ इस शिल्प मेले का लाभ लेते लोग देखे जा रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं