समाचारप्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी संगठन के लोगों...

प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी संगठन के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

जलवंशी क्रांतिदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी दीपक कुमार साहनी ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को जिलाधिकारी मिर्जापुर को ज्ञापन के माध्यम से अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है दर्जनों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने एकजुट होकर गांव में दबंगई कर रहे व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है ।दिए गए ज्ञापन के मुताबिक दीपक कुमार साहनी बीते शनिवार को पास के ही गॉव में ग्राम छोटा मीरजापुर खुर्द में शाम को कुछ समाज के लोगों के साथ बातचीत कर महिला प्रधान के समर्थन में लोगों से अपील और मदद की सेवा के लिए निकले थे कि , उसी गाँव निवासी छोटा मीरजापुर के दबंग व्यक्ति के द्वारा जलवंशी क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष दीपक को लोगों से मिलने जुलने व बातचीत के लिए मना करते हुए हमला करने पर आमादा हो गए । दीपक साहनी ने बताया कि थाना अदलहाट , जनपद मीरजापुर में दबंगई की गाथा पूर्व से ही दबंग के परिजनों के विरुद्ध दर्ज है । दीपक स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधान की संभावित एक महिला प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से मुलाकात कर रहे थे तभी वांछित किस्म का व्यक्ति समय शाम को जान से मारने की धमकी दे रहा था और वहाँ जान से मारने को उतारू हो गये थे । दिए गए पत्र में दीपक ने लिखा है कि क्योंकि वह समाज के सम्मानित व्यक्ति होने के कारण मारपीट नहीं किया दबंग द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए बोला कि हमलोग बहुत खतरनाक इंसान हैं । मेरे पिता कई काण्ड किये हैं , आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई और हम लोगों का पुलिस क्या कर लेगी , तुम्हें जहाँ अप्लीकेशन देना है , दे देना । मेरा कुछ नहीं कर पाओगे और तुम्हें मारेंगे जरूर । उपरोक्त घटना के बाद संगठन के लोगों में एकजुटता देखी गई और संगठन के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने साथ में संभावित महिला प्रत्याशी भी ज्ञापन देने में मौजूद रहे। ज्ञापन दाताओं का मांग है कि सख्त से सख्त दबंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे लोकतंत्र की रक्षा हो सके लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है लोगों से मिलने जुलने और अपने विचार को जन-जन तक पहुंचाने से रोकने कार्यकाल किसी को नहीं है दबंगई के बूते महिला प्रत्याशी को डरा धमका कर दबंग के द्वारा महिला को चुनाव ना लड़ने का षड्यंत्र किया जा रहा है। दबंग के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की पदाधिकारियों ने मांग किया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं