9453821310-बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता समीक्षा बैठक की आवश्यकता व उस की गंभीरता का आकलन इसी से किया जा सकता है ,की बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक के संगठन के हर पदाधिकारियों की उपस्थिति उनकी कार्यशैली व उनके द्वारा संगठन के लिए किए जा रहे प्रयासों का आकलन करने स्वयं ,प्रदेश के अध्यक्ष आर एस मौर्य पहुंचे। पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा ने नए प्रदेश अध्यक्ष के मिर्जापुर में प्रथम आगमन पर पगड़ी पहनाकर तलवार भेंट किया। जिला अध्यक्ष BSP ने व्यवस्था में कोई कमी ना हो इसके लिए अथक प्रयास करते देखे गए। वातानुकूलित हॉल में किया गया यह कार्यक्रम पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए और भी अच्छा होता अगर ऐ सी ठीक ठाक चलता रहता। बसपा नेता परवेज खान भी मंच पर पूरे समय आसीन देखे गए। नए अध्यक्ष का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया , सपा छोड़ BSP में शामिल होने वाले राम जी मौर्य ने जब मंच से सभा को संबोधित किया तो वहां राम जी मौर्य उत्साहित दिखे वही बसपाइयों की तालियों से समूचा हॉल गूंज उठा।कार्यकर्ता समीक्षा सम्मेलन में जबरदस्त भीड़ के चलते सैकड़ों की संख्या में लोगों को हॉल के बाहर से ही अपने लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा के संबोधन को सुनना पड़ा प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम पर चिंता जाहिर किया कहा कि केंद्र सरकार जुमलों की सरकार है कहां की जब हम उत्तर प्रदेश में किसी के साथ समर्थन या गठबंधन करने की बात करते हैं तो केंद्र सरकार के द्वारा उस पर कटाक्ष किए जाते हैं वही जम्मू कश्मीर में पीडीपी का साथ छोड़ने के पीछे कोई नए जुमलेबाजी योजना होगी| पीडीपी से अलग हुए लोगों ने 3 साल तक जम्मू-कश्मीर में मलाई काटने का काम किया है जनता अब समझ चुकी है आने वाला समय हमारा होगा हमारी पार्टी का होगा|
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर भरा जोश -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5