समाचारप्रदेश अध्यक्ष साधु तिवारी ने सरकार के लिए सद्बुद्धि की दुआएं की-MIRZAPUR

प्रदेश अध्यक्ष साधु तिवारी ने सरकार के लिए सद्बुद्धि की दुआएं की-MIRZAPUR

9453821310-हिंदू धर्म में सावन का अंतिम सोमवार बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जाता रहा है भगवान शंकर के मंदिरों में भक्तों के द्वारा विशेष हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ ,तो वहीं मिर्जापुर के महंत के शिवाला स्थित प्राचीन भोलेनाथ के मंदिर में भुवनेश्वर नाथ के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर मैं आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित साधु तिवारी ने भी विशेष अर्चना पूजन कर जहां समस्त ब्रह्मांड की शांति की कामना की तो वही भारत के केंद्र सरकार के लिए भी सद्बुद्धि की दुआएं की |कहां की सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करक देश के तमाम सवर्णो के साथ भेदभाव का रवैया रखे हुए हैं जो सरासर अन्याय है| संशोधित अध्यादेश के सहारे समाज में वोट की राजनीति के चलते सवर्णो के साथ अन्याय बर्दाश्त के बाहर हो रहा है |प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की भगवान से कामना करते हैं कि केंद्र की सरकार को सद्बुद्धि आए और वोट की राजनीति से ऊपर उठकर देश हित में केंद्र की सरकार काम करें ,इसके लिए भगवान भोलेनाथ से सावन के अंतिम सोमवार को विशेष पूजा अर्चना के माध्यम से प्रार्थना की गई है |इस दौरान मंदिर के कार्यक्रम में आज बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वालों में स्वयं प्रकाश तिवारी ,आशीष शुक्ला ,ओमप्रकाश तिवारी आदि दर्जनों भक्तों ने आए हुए भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया जिसमें हलवा, गुगरी, केला ,सेब , बतासा ,पंजीरी ,चरणामृत व अन्य मिष्ठान प्रसाद के रूप में वितरण करते देखे गए|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं