महाराजगंज के अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल के प्रमोशन की खबर से जहां समूचा महाराजगंज हर्षित हो उठा तो वही उनके विदाई की खबर सुनकर जनपद के लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए। महाराजगंज जिला के लोकप्रिय ,न्याय प्रिय अधिकारी के रूप में कुंज बिहारी अग्रवाल ने एक अच्छे अधिकारी की जगह बना ली थी । शासन की मंशा के अनरूप हालांकि लंबे वक्त तक उन्होंने महाराजगंज के कई विकास के कामों को अंजाम तक पहुंचाया ।महाराजगंज में बाढ़ की विभीषिका के अलावा कई चुनौतीपूर्ण कार्यों को भी बड़े ही मुश्किल हालात में भी उनके द्वारा समस्याओं का निराकरण निरंतर किया गया था । कोर्ट के द्वारा राम मंदिर बनाए जाने के आदेश के पश्चात कुंज बिहारी अग्रवाल की दूरदर्शिता और कर्मठता के चलते संपूर्ण महाराजगंज में कहीं से भी अप्रिय घटना नहीं घटित हो पाई थी। अपर जिला अधिकारी ने बताया कि सर्वाधिक चुनौती कोरोना काल के दौरान देखने को मिली थी ।जब करोना कॉल की पहली और दूसरी लहर में अत्यधिक विपरीत परिस्थिति के बावजूद भी उन्होंने लोगों की मदद प्रशासनिक आदेश और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए गए तमाम योजनाओं का संचालन बेहतरीन ढंग से किया ।उनके कुशल नेतृत्व का परिणाम था कि करोना जैसे महामारी काल के दौरान भी उन्होंने अपने कर्तव्य निष्ठा को प्राथमिकता पर रखते हुए लोगों की मदद की लोगों तक मदद पहुंचाई और तमाम लोगों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए गाड़ियां मुहैया कराई ।सभी को भोजन उपलब्ध हो सभी का स्वास्थ्य उम्दा बना रहे कहीं से कोई अप्रिय घटना ना आए इसके लिए निरंतर कुंज बिहारी अग्रवाल के द्वारा हर स्तर पर युद्ध स्तर का मोर्चाबंदी किया गया था। करोना काल में लोगों को मास्क का प्रयोग 2 गज की दूरी बनाए जाने के महत्व को लोगो तक पहुंचाने और संक्रमण के खतरे की विभीषिका बताने कई बार भीड़ में भी जाना पड़ा, मरीजों को देखने के लिए भी कई बार कुंज बिहारी अग्रवाल ने कोविड सेंटरों का भी निरीक्षण किया उस दौरान अपनी जान की परवाह ना करते हुए मरीजों की जान की चिंता करते वक्त वो खुद संक्रमित भी हुए उनकी कार्यकुशलता ईमानदारी और दूरदर्शिता के चलते उत्तर प्रदेश की सरकार ने उनको अपर आयुक्त कानपुर मंडल की जिम्मेदारी से नवाजा है। कुंज बिहारी अग्रवाल ने बताया कि महराज गंज के लोग बहुत अच्छे हैं, कोऑपरेटिव स्वभाव के हैं। अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा कि महाराजगंज को कभी नहीं भूलेंगे। महाराजगंज उनके लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने महाराजगंज के तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिलाधिकारी के निरंतर सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया है।
होम समाचार