VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 18 मार्च, 2021/प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मीरजापुर के नोडल अधिकारी अनुराग यादव, सचिव नगर विकास की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे जनपद स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मे आयोजित दिनांक 19 मार्च 2021 जनपद मुख्यालय एवं दिनांक 21 मार्च 2021 से दिनांक 24 मार्च 2021 तक विभिन्न विधानसभाओ मे विभिन्न विभागो द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी। नोडल अधिकारी अनुराग यादव ने सभी अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी कार्यक्रमो का प्रधानमंत्री के मिशन आत्मनिर्भर भारत से जोड़कर सम्पन्न कराया जाय। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के सभी स्थलो का चयन पहले से करते हुये वहाॅ पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करते हुये योजनापरक लाभार्थियो के नामो का चयन समय कर ले तथा उनके आने जाने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ले। उन्होने कहा कि सभी कार्यक्रम स्थलो के लिये एक नोडल अधिकारी नामित किया जाय तथा वह नोडल अधिकारी कार्यक्रम के प्रारम्भ से लेकर समस्त लाभार्थियो के वापस जाने तक कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेगे। उन्होने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा निर्यात विभाग चैधरी उदयभान सिंह रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक मार्च 2021 को जनपद मुख्यालय पर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ के प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा तथा प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना विभाग द्वारा तैयार की गयी जनपद स्तरीय विकास पुस्तिका विमोचन किया जायेगा। तदुपरान्त विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओ के लाभार्थियो को योजनाओ यथा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूल किट योजना आदि मे धनराशि अथवा प्रमाण-पत्र जैसे गोल्डेन कार्ड तथा दिव्यांगजनो को ट्राई साईकिल उपकरण आदि का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम मे मिशन जी0पी0वनबी0सी0 अन्तर्गत प्रमाण पत्र पाने वाली समूह की महिलाये एंव बी0सी0 सखी को लैपटाप का वितरण समूह को सामुदायिक निवेश निधि एवं रिवाल्विंग फण्ड (डेमो चेक का वितरण) एक जनपद एक उत्पाद समूह उत्पाद प्रस्तुत करने वाली महिलाओ के द्वारा उत्पादित उत्पादो का प्रदर्शनी जिसमे कालीन, एल0ई0डी0 बल्ब, अगबत्ती निर्माण, मसरूम उत्पादन, बिजली बिल कलेक्शन, स्कूल ड्रेस निर्माण, मसाला उत्पादन एवं बिक्री एवं घरेलू सजावट के सामानो की प्रदर्शनी, सामुदायिक शौचालय की चाभी एवं प्रमाण पत्र का वितरण मुसहर महिलाओ को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास की स्वीकृति पत्र का वितरण मिशन शक्ति अन्तर्गत साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा।
दिनांक 20 मार्च 2021 को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रो मे जन सभाओ का आयोजन जिसमे मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकापर्ण तथा विधानसभा क्षेत्र मे कराये गये व प्रस्तावित कार्यो का शिलान्यास व लोकापर्ण जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति मे किया जायेगा। दिनांक 21 मार्च 2021 को मिशन किसान कल्याण के रूप मे प्रत्येक विकास खण्ड मे किसानो के हित मे व उनकी आय मे वृद्धि हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ के कार्यक्रमो व किसान कल्याण मेला का आयोजन तथा नगरीय क्षेत्रो मे मिशन व्यापारी कल्याण के रूप मे ई0ओ0 नगरपालिकाओ के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। दिनांक 22 मार्च 2021 को मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। दिनांक 23 मार्च 2021 मिशन रोजगार तथा दिनांक 24 मार्च 2021 मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिको कल्याणार्थ व उन्हे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु सभी विकास खण्डो मे रोजगार मेलो का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियो को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि जिस अधिकारी को जो दायित्व सौपा गया है उसे पूरी निष्ठा एवं समय से पूरा करना सुनिश्चित करे किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0 गुप्ता, एस0पी0 सिटी संजय कुमार के अलावा अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।