समाचारप्रधानपति से भय,रोजगारसेवक ने लगायी सुरक्षा की गुहार-MIRZAPUR

प्रधानपति से भय,रोजगारसेवक ने लगायी सुरक्षा की गुहार-MIRZAPUR

पचोखरा गांव स्थित सर्वभुज मार्ग निर्माण में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी बढ़ाने को लेकर प्रधानपति व रोजगार सेवक में विवाद बढ़ता जा रहा है।रोजगार सेवक ने मड़िहान थाने में तहरीर देकर प्रधानपति पर धमकी देने का आरोप लगाया है।पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
पचोखरा गांव निवासी रोजगार सेवक संजय सोनकर ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान पति द्वारा मजदूरों की हाजिरी बढ़ाने को लेकर बराबर धमकी दे रहा है।
बताते हैं कि पचोखरा गांव में महात्मागांधी नरेगा योजनान्तर्गत रामधनी के घर से तालाब तक चकमार्ग निर्माणाधीन है।चार जनवरी को ब्लाक से 97 श्रमिकों का मस्टररोल जारी हुआ था।जब की काम पर मात्र 31श्रमिक ही आये थे।उतनी हाजिरी अभिलेखों में अंकित की गयी थी।सभी97श्रमिकों की हाजिरी बनवाने को लेकर प्रधानपति दबाव बना रहा है।गलत हाजिरी न बनाये जाने पर तरह तरह की धमकी दी जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं