समाचारप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पीएम किसान हेल्प डेस्क बना, मिर्जापुर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पीएम किसान हेल्प डेस्क बना, मिर्जापुर



जिलाधिकारी, मीरजापुर के निर्देश पर प्रत्येक कार्य दिवस के दिन तहसील दिवस पर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पीएम किसान हेल्प डेस्क बनाया गया है। दिनांक 19.11.2022 को तहसील दिवस में तहसील सदर-52, तहसील लालगंज-47, तहसील चुनार-23, तहसील मड़िहान-17 कुल 139 किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत हेल्प डेस्क के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। जिन किसान भाइयों को योजना का लाभ मिल रहा था और अब किस्तें रुक गई है वे किसान भाई अपने आधार कार्ड, बैकं पासबुक, खतौनी की छायाप्रति बीज गोदाम पर जमा करें जिससे की समाधान किया जा सके। अपात्र किसान भाई को पात्र होने हेतु पीएमकिसानडाटजीओवीडाटइन के पोर्टल पर जाकर स्टेट्स ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर/सीएचसी पर क्लिक करके स्थिति जाने यदि पंजीरण प्रदर्शित होता है, तो पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। यदि पंजीकरण नहीं है तो सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पीएमकिसानडाटजीओवीडाटइन के पोर्टल पर नया पंजीकरण कराये।
ओपन सेार्स में पोर्टल पर डाटा अस्वीकृत होने पर।
पीएमकिसानडाटजीओवीडाटइन के पोर्टल पर जाकर स्टेट्स ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर/सीएचसी फार्मर पर क्लिक करके स्थिति जाने कि डाटा रिजेक्ट क्यों किया गया है। यदि रिजन में अभिलेख अपलोड नहीं किया गया प्रदर्शित होता है। तो सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पीएमकिसानडाटजीओवीडाटइन के पोर्टल पर जाकर अपडेशन ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर्स पर क्लिक करके पंजीकृत कृषकों के खसरा, खतौनी, आधार एवं बैंक पासबुक की प्रति अपलोड किया जाना अनिवार्य है। उसके उपरान्त तहसील स्तर से डाटा स्वीकृत किया जायेगा।
पीएम किसान पोर्टल पर (लैण्ड सीडिंग नो)/भूलेख अंकन नहीं होने पर
किसान भाई अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी की प्रति सम्बन्धित राजकीय कृषि बीज गोदाम पर जमा करें, जिससे की तहसील से भूलेख अंकन कराया जा सके, उसके उपरान्त ही योजना का लाभ प्रारम्भ होगा।
पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी नहीं होने पर
किसान भाई अपने आधार कार्ड, और आधार से लिंक मोबाइल नम्बर को सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी कराये, उसके उपरान्त ही योजना का लाभ प्रारम्भ होगा। जिन किसान भाईयों द्वारा ईकेर्वासी नहीं कराया जायेगा उनकों पी0एम0 किसान सम्मान निधि का भुगतान नहीं किया जायेगा।
पीएम किसान पोर्टल पर पीएफएमएस बेैक द्वारा डाटा रिजेक्ट होने पर।
किसान भाई अपने सम्बन्धित बैंक में जाकर अपने खाते के एनपीसीआई में आधार लिंक कराये, जिससे की आधार बेस्ड भुगतान किया जा सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं