
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे सफलतम 9वर्ष भाजपा सरकार पुर्ण कर जो 9 वर्षों में मोदी सरकार ने अद्वितीय उपलब्धियो को जन जन तक पहुँचाने लेकर भाजपा
 नगर मडल पश्चिम  मडंल कार्यसमिति की बैठक लायंस स्कूल के सामने आशीर्वाद लान में संपन्न हुई बैठक में  में 30 मई से लेकर 30 जून  तक विभिन्न अभियान व्यापक जनसंपर्क लाभार्थी संपर्क विभिन्न वर्गों में जनसंपर्क वरिष्ठ
नगर मडल पश्चिम  मडंल कार्यसमिति की बैठक लायंस स्कूल के सामने आशीर्वाद लान में संपन्न हुई बैठक में  में 30 मई से लेकर 30 जून  तक विभिन्न अभियान व्यापक जनसंपर्क लाभार्थी संपर्क विभिन्न वर्गों में जनसंपर्क वरिष्ठ 
 कार्यकर्ताओं से संपर्क की विस्तृत रूपरेखा नगर मंडल पश्चिम के प्रभारी जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव  ने विस्तृत  रूपरेखा को रखा ।उन्होंने कहा कि 1 से 20 जून के अंदर नगर विधानसभा में 10000 संख्या की
कार्यकर्ताओं से संपर्क की विस्तृत रूपरेखा नगर मंडल पश्चिम के प्रभारी जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव  ने विस्तृत  रूपरेखा को रखा ।उन्होंने कहा कि 1 से 20 जून के अंदर नगर विधानसभा में 10000 संख्या की 
जनसभा, जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा प्रेस वार्ता, प्रबुद्ध सम्मेलन व्यापारी सम्मेलन, सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन, विकास तीर्थ का अवलोकन करना है वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक लाभार्थी सम्मेलन,
 21 जून योग दिवस के अवसर पर लोकसभा के सभी शक्ति केंद्रों पर योग दिवस का कार्यक्रम करना है, घर-घर संपर्क अभियान  21 जून से 30 जून बूथ स्तर पर करना है ,23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक बूथ पर एकत्रीकरण कर मीडिया सोशल मीडिया टीवी
21 जून योग दिवस के अवसर पर लोकसभा के सभी शक्ति केंद्रों पर योग दिवस का कार्यक्रम करना है, घर-घर संपर्क अभियान  21 जून से 30 जून बूथ स्तर पर करना है ,23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक बूथ पर एकत्रीकरण कर मीडिया सोशल मीडिया टीवी 
 मोबाइल पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का संबोधन का कार्यक्रम आयोजित करना है ,25 जून 2023 मन की बात का कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर आयोजित करना है संगठनात्मक बैठक में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि संगठन में शक्ति है आप सभी देवतुल्य  कार्यकर्ताओं के दम पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से जनता जनार्दन के जनहित कार्य
मोबाइल पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का संबोधन का कार्यक्रम आयोजित करना है ,25 जून 2023 मन की बात का कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर आयोजित करना है संगठनात्मक बैठक में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि संगठन में शक्ति है आप सभी देवतुल्य  कार्यकर्ताओं के दम पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से जनता जनार्दन के जनहित कार्य 
 को करते हुए आज जनता का आशीर्वाद मिल रहा है हम लोग सत्ता सुख के लिए नहीं जनता के सुख के लिए काम कर रहे हैं नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी सभासदों का  नगर मंडल पश्चिम के कार्यकर्ताओं की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया नगर मंडल पश्चिम के महामंत्री नितिन विश्वकर्मा ने कहा कि आज जनहित के कार्य करने के कारण जनता का आशीर्वाद जीत के रूप में मिल रहा है अध्यक्षता नगर मंडल पश्चिम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुपेश यादव ने किया संचालन नगर मंत्री              प्रशांत पांडे  ने किया ।
को करते हुए आज जनता का आशीर्वाद मिल रहा है हम लोग सत्ता सुख के लिए नहीं जनता के सुख के लिए काम कर रहे हैं नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी सभासदों का  नगर मंडल पश्चिम के कार्यकर्ताओं की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया नगर मंडल पश्चिम के महामंत्री नितिन विश्वकर्मा ने कहा कि आज जनहित के कार्य करने के कारण जनता का आशीर्वाद जीत के रूप में मिल रहा है अध्यक्षता नगर मंडल पश्चिम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुपेश यादव ने किया संचालन नगर मंत्री              प्रशांत पांडे  ने किया ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री हेमंत त्रिपाठी गौरव ऊमर
 ,जानवी तिवारी ,   भावेश शर्मा ,मृत्युंजय त्रिपाठी  ,नगर महामंत्री सभासद सतीश उपाध्याय  , सभासद इंद्रजीत पटेल,सत्यनारायण जायसवाल  ,   गौरव बरनवाल,धर्म दीप जयसवाल  ,हर्षित खत्री  ,अखिलेश अग्रहरी,सूरज निषाद  ,शिवकुमार शर्मा जी ,विजय निषाद , गोवर्धन निषाद  ,विजेंद्र गुप्ता  ,रविंद्र खत्री  ,शिवशंकर
,जानवी तिवारी ,   भावेश शर्मा ,मृत्युंजय त्रिपाठी  ,नगर महामंत्री सभासद सतीश उपाध्याय  , सभासद इंद्रजीत पटेल,सत्यनारायण जायसवाल  ,   गौरव बरनवाल,धर्म दीप जयसवाल  ,हर्षित खत्री  ,अखिलेश अग्रहरी,सूरज निषाद  ,शिवकुमार शर्मा जी ,विजय निषाद , गोवर्धन निषाद  ,विजेंद्र गुप्ता  ,रविंद्र खत्री  ,शिवशंकर 

जयसवाल  ,दीपा ऊमर ,सुमन बिद जी ,धीरज तिवारी ,पवन विश्वकर्मा  ,सनी जयसवाल  ,आशुतोष त्रिपाठी  ,अश्वनी गुप्ता  ,विनोद सोनकर  ,गुलाब प्रजापति ,राकेश सोनी ,सुनील सोनी  ,ओम प्रकाश मौर्या  मनोज केशरी  उज्जवल केसरवानी   ,अजय रजक  ,रमई विंद  ,  विनोद मौर्य ,आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
 
			