प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी व वीडिय सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला अपराधी गिरफ्तार*
दिनांक 20.09.2020 को रात्रि थाना कोतवाली कटरा पर मां0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के संबंध में आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया (व्हाट्सएप) पर वायरल करने पर नामजद अभियुक्त सोनू खान निवासी बथुआ रोड़ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर स्थायी पता ग्राम भिस्मपुर थाना चकिया चन्दौली के विरुद्ध मु0अ0स0-203/20 धारा 153ए,501,505 (2) भा0द0वि0 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना/ वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा आज दिनाक 22.09.2020 को वांछित अभियुक्त सोनू खान पुत्र इकराम निवासी बथुआ के बगल में बन रहे प्राविधिक शिक्षा विभाग की बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त के पास से संबंधित एक अदद मोबाइल RedMe Note -5 Pro MI Black color बरामद किया गया इसी मोबाइल से अभियुक्त ने मा0 प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी करते हुए व्हाटसएप पर वायरल किया था।