-सोशल मीडिया प्लेट्फार्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री भारत सरकार पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार—*
सोशल मीडिया प्लेट्फार्म फेसबुक पर मा0प्रधानमंत्री भारत सरकार पर अभद्र टिप्पणी प्रसारित कर आम जनमानस की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सामप्रदायिकता एवं अराजकता फैलाने के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-301/2024 धारा 353(2),299,352 505(2) भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालगंज को सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः25.12.2024 को उप-निरीक्षक जितेन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए वांछित अभियुक्त हीरामनी यादव पुत्र विजय कुमार यादव निवासी काशीनाथ लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा पिकअप में क्रूरता पूर्वक बाध कर वध हेतु ले जाए जा रहे 08 राशि गोवंश बरामद—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देश के जनपद में गो-तस्करी तथा इसमें संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में आज दिनांकः 25.12.2024 को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डंगज क्षेत्रांतर्गत भैसोड़ हनुमना बार्डर पर पिकअप वाहन संख्या UP 65 NT 5829 में क्रूरता पूर्वक बाध कर वध हेतु ले जा रहे कुल 08 राशि गोवंशो को बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-96/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*3.थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी व मारपीट करने के अभियोग से सम्बन्धित बालअपचारी हिरासत में लिया गया —*
थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 24.12.2024 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी व मारपीट के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-125/2024 धारा 115(2),352,351(3),74 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना प्रभारी जमालपुर को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जमालपुर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 25.12.2024 को उप निरीक्षक लव सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्र से अभियोग से सम्बन्धित 01 नफर बालअपचारी को हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/किशोर सुधार गृह भेजा गया ।
*4.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः25.12.2024 उप-निरीक्षक शिव प्रकाश यादव मय पुलिस टीम थाना सन्तनगर क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र से अभियुक्त रमेश उर्फ सोनू पुत्र दयाशंकर निवासी तुलसीपुर थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से एक अदद अवैध चाकू बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-123/2024 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*5.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 25.12.2024 को लालगंज पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारंटी 1. रामधनी पुत्र बेचन राम, 2. रामसुमेर पुत्र बेजनराम निवासीगण ग्राम रेही थाना लालगंज व 3.संत सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी ग्राम बामी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 25.12.2024 को सन्तनगर पुलिस टीम द्वारा 04 नफर वारंटी 1. राजेन्दर कोल पुत्र शंकर निवासी बनकी थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, 2.बच्चा कोल पुत्र रामलाल निवासी सिरसी थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, 3.वकील कोल पुत्र समय लाल निवासी राहकला घोघिया थाना सन्तनगर मीरजापुर व 4.होरी लाल कोल पुत्र शिवधारी निवासी राहकला घोघिया थाना संतनगर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*7.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 25.12.2024 को मड़िहान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी शान्ति देवी पत्नी रामनारायण निवासिनी लालपुर नौडिहा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*8.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—*
थाना को0देहात-04
थाना को0कटरा-04
थाना विन्ध्याचल-06
थाना लालगंज-02
थाना हलिया-02
थाना अहरौरा-02
थाना म़ड़िहान-01
थाना राजगढ़-01
प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मीरजापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5