समाचारप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बैठक का आयोजन किया गया

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बैठक का आयोजन किया गया



आज दिनांक 22.07.2022 को विकास भवन, पथरहिया, मीरजापुर के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी, मीरजापुर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी0एस0 द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमित किये गये किसानों की प्रगति की समीक्षा की गयी जिसमें आर्यावर्त बैंक द्वारा 1453 कृषक, एक्सिस बैंक द्वारा 24 कृषक, बैंक आफ बड़ौदा द्वारा 1972 कृषक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा 02 कृषक, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 01 कृषक, स्टेट बैंक आफ इण्डिया द्वारा 23 कृषक, जिला सहकारी बैंक द्वारा 269 कृषक तथा जन सेवा केन्द्र के माध्यम से 579 कृषक कुल 4323 कृषकों का फीडिंग किया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोष प्रकट करते हुए बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि कृषकों का प्रीमियम मानक के अनुसार कटौती करते हुए बीमा कम्पनी के पोर्टल पर समय से फीडिंग करना सुनिश्चित करें। जिससे कि किसानों को फसल बीमा का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि जो किसान भाई अपना बीमा नहीं कराना चाहते है वह अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 से एक सप्ताह पहले तक अपने सम्बन्धित बैंकों में प्रीमियम धनराशि न काटने के सम्बन्ध में आवेदन जमा कर दें, अन्यथा की स्थिति में उनका बीमा कर दिया जायेगा।
उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय द्वारा बताया गया कि कम वर्षा/प्रतिकूल मौसम, फसलों की बुवाई बाधित न होने, विलम्ब से होने के कारण उत्पादन में हुई हानि से कृषकों की आय पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, उनको नष्ट हुई फसलों की क्षतिपूर्ति प्राप्त हो सके। इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक किसान भाईयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित हो, इसलिए ऋणी कृषकों के साथ-साथ गैर ऋणी कृषक भी अपना बीमा करा सकते है। जिन कृषक बन्धुओं ने अपना के0सी0सी0 बनवाया है वह अपना सहमति प्रमाण पत्र शीघ्र ही बैंक में सम्पर्क कर जमा कर दें तथा जिन किसान बन्धुओं ने किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है और वे अपनी फसल का बीमा कराना चाहते है तो वे अपने निकट के बैंकों पर जाकर आवश्यक दस्तावेज यथा- बैंक पासबुक, खतौनी, आधार एवं जिस फसल की बुवाई करना चाहते है उसका प्रमाण पत्र के साथ अपनी फसलों का बीमा करा सकते है और अपनी फसलों को नुकसान होने से बचा सकते है।
श्री उपाध्याय द्वारा यह भी बताया गया कि खरीफ के समस्त फसलों हेतु 2 प्रतिशत तथा औद्यानिक फसलों हेतु 5 प्रतिशत प्रीमियम निर्धारित है। खरीफ 2021-22 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, मूंगफली, तिल, अरहर एवं मिर्च को अधिसूचित किया गया है। जिसमें 2 प्रतिशत प्रीमियम यथा- धान में 1380.74 मक्का में 460.98 बाजरा में 540.88 ज्वार में 542.14 तिल में 178.20 मूंगफली में 1794.12 अरहर में 1253.04 एवं मिर्च में 2500.00 रूपये प्रति हेक्टेयर जमा करके अपनी फसलों का बीमा करा सकते है।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, अग्रणी जिला प्रबन्धक कुमार अजय, विनय यादव, जिला प्रबन्धक एच.डी.एफ.सी. इरगो इन्श्योरेंश कम्पनी, रामेन्द्र शुक्ला, जिला प्रबन्धक, सी.एस.सी. एवं जनपद के समस्त बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं