9453821310-छानबे। प्रधानों का शोषण बर्दाश्त नही छानबे ब्लाक के प्रधनो ने भरी हुँकार छानबे ब्लॉक स्थित विजयपुर में राजा बाबा की बाउली पतरके महादेवन पर गुरुवार को ग्राम प्रधानो की बैठक मे ब्लॉक मे ब्याप् ।गोडसर पांडेय के ग्राम प्रधान केशराज यादव ने कहा कि ब्लॉक मे ग्राम प्रधान का दो संगठन होने के चलते अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी से ग्राम प्रधान का शोषण किया जा रहा है ।एक माह मे चार बार सिक्रेटरी का स्थानांतरण किया जा रहा है जिससे विकास कार्य वाधित है ।उन्होंने कहा कि दो संगठन का फायदा अधिकारी कर्मचारी उठा रहा है ।विजय पांडेय ने कहा कि वित्तीय स्वीकृति नही मिल रही है।मनरेगा के भुगतान आदि मे कमीशन खोरी हो रही है ।बैठक के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने अधिकार का प्रयोग करेंऔर कर्मचारियों के पीछे पीछे न लगे सब काम समय पर ही होगा । किसी को घूस न दे । बैठक मे बलराम जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल दिनेश कुमार बिंद कमलेश मिश्र संग्राम विंद रमेशचंद्र बिंद राम सागर लक्ष्मी नारायण पाल हिंछलाल बिंद शिवबाबू राम शंकर सरोज महेश यादव त्रिलोकी नाथ विजय विंद अनूप कुमार सिंह मंगरू बिंद दिनेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे
प्रधानों का शोषण बर्दाश्त नही -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5