VIRENDRA GUPTA – जमालपुर(मिर्जापुर) जमालपुर विकास खण्ड के आधा दर्जन ग्राम पंचायतो का छः माह से अधिकारियों के लापरवाही के चलते खाता का संचालन बंद होने से नाराज़ प्रधान संघ के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय के मेनगेट का ताला बंद कर धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रधान इस बार होली नहीं मनायेंगे खाता का संचालन कल तक ठीक नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व तालाबंदी किया जायेगा।ग्राम प्रधान जिलामुख्यालय लखनऊ से दिल्ली तक गये लेकिन खाते का संचालन नहीं हुआ।जिला मुख्यालय का बार बार चक्कर लगाने के बाद भी अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।जिसके चलते ग्राम पंचायत के सभी विकास कार्य ठप हैं।क्षेत्र के ग्राम पंचायत बियरही जफराबाद,बरईपुर, जमालपुर मुतलके बरईपुर,गोठौरा सहित अन्य गांव के खाते का संचालन बंद है। पिछले कराये गये कार्य का भुगतान नहीं हुआ जिससे मजदूरों की मजदूरी नहीं मिल रही है। बियरही ग्राम पंचायत के प्रधान लालमनि बियार ,जफराबाद प्रधान,ओंमकार यादव,अधिकारियों पर आरोप लगाया कि छः महीने बीत गए लेकिन खाते की त्रुटि को ठीक नहीं कराया गया। जिला मुख्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गये सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है । प्रधानों ने दो दिन का समय प्रशासन को दिया है। समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान अध्यक्ष प्रधान संघ सुजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह,लालमनी बियार,ओमकार यादव, विजय प्रकाश सिंह, अशोक कुमार सिंह ,मोती लाल पटेल, कान्ता पटेल सोहन यादव ,विनोद पटेल, रामप्रवेश बियार आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
प्रधानों ने दी अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5