प्रधान ढाबा के संचालक क्षेत्र में लोकप्रिय हो चुके थे ।पूर्व प्रधान की हत्या के बाद लोगों में इस बात का आक्रोश है कि अति मिलनसार व्यवहार कुशल ढाबा संचालक की हत्या किसके इशारे पर हुई है क्यों हुई है और किसने किया है ?पुलिस तत्काल मामले का पर्दाफाश करें और कठोर से कठोर कार्रवाई करें। नाम ना छापने की शर्त पर लोगों ने इस घटना को प्रधानी रंजिश या जमीनी विवाद के अलावा क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता को भी मुख्य कारण मानते हैं।
प्रधान ढाबा संचालक की हत्या के बाद पुलिस ने अनगढ़ रोड स्थित व्यक्ति को लिया हिरासत में, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5