
मिर्जापुर, ग्रामसभा खरहरा, पोस्ट सण्डवां, वि०ख० सिटी, मीरजापुर के सचिव द्वारा ग्रामसभा खरहरा मे विभिन्न विकास कार्य योजनाओं को पूर्ण कराने में सहयोग नहीं किया जा रहा है न तो समय पर भुगतान किया जा रहा है । उपरोक्त आरोप के साथ शिकायती पत्र ग्राम प्रधान के द्वारा लिखित जिला अधिकारी को प्रेषित किया गया है ।ग्राम प्रधान पूजा देवी के प्रतिनिधि ने मुख्य विकास अधिकारी परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान कही है।
जिलाधिकारी को प्रेषित शिकायती पत्र में कहा गया है कि
विद्यालय में किचेन सेट निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण किया गया है लगभग दो माह पहले अभी तक 30 प्रतिशत भुगतान किया गया है कार्य को कैसे पूर्ण किया जाय।
प्राथमिक विद्यालय खरहरा पानी निकासी के लिये नाली निर्माण का कार्य लगभग दो माह पहले 90 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है पर अभी तक एक रूपया का भुगतान नहीं किया गया।
ग्रामसभा में हैण्डपम्प का सामान लिया गया है जिसकी रसीद सचिव को 3 माह पहले दिया गया है पर आज तक भुगतान नहीं किया गया है।
. ग्रामसभा में हैण्डपम्प का कार्य करने वाले मिस्त्री व लेवर का कई महीनो से भुगतान नहीं किया गया ।
20 अक्टूबर को आर०आर०सी० सेन्टर के लिये लेखपाल द्वारा जमीन की पैमाइस व खतौनी प्रमाणित करवा कर सचिव को दे दिया गया है। ग्राम प्रधान के बार-बार कहने पर भी आज तक सचिव द्वारा आर०आर०सी० सेन्टर का कार्य नहीं करने दिया जा रहा है।
इसी क्रम में ग्रामसभा में एक इण्टरलाकिंग व एक खड़ंजा का इस्टीमेट लगभग 21.11.2023 को ही बनवाकर दिया गया पर आज तक कार्य नहीं चालू करने दिया जा रहा है।
परिवार रजिस्टर की नकल व जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये ग्रामवासियों को परेशान किया जा रहा है और सचिव द्वारा बार-बार दौड़ाने के बावजूद भी निर्गत नहीं किया जा रहा है और सचिव द्वारा कहा जा रहा है कि जाओ तुम लोग जहां शिकायत करना चाहते हो करो कोई हमारा कुछ नहीं कर पायेगा। शासन व प्रशासन मे हमारी ऊपर तक पकड़ है।
पूजा देवीके मुताबिक विकास कार्यों को पूर्ण कराने तथा सरकार द्वारा चलाये गये विभिन्न कार्यों में बाधा उत्पन्न करने तथा ग्रामवासियों व ग्राम प्रधान को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। ऐसे में ग्राम सचिव को हमारे ग्रामसभा खरहरा से ट्रांसफर किया जाय।