मिर्जापुर,
छानबे विकास संघर्ष समिति के तरफ से जैनेंद्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि
जैसा कि आप सभी को विदित है कि छानबे विकास संघर्ष समिति ने क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती को ठीक करने के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी सहित विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों को 29 अप्रैल 2022 को दिया था। जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि यदि विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो समिति दिनांक 4 मई 2022 दिन बुधवार को जिगना पावर हाउस का घेराव तथा प्रयागराज मिर्जापुर सड़क को 2 घंटे जाम कर आंदोलन करेगी ।
उसी के संबंध में आगे की रणनीति तय करने के लिए *कल दिनांक 3 मई 2022,दिन मंगलवार को समिति की अति आवश्यक बैठक शिव मंदिर तालाब ग्राम सिहावल के परिसर में प्रातः 9:00 बजे होगी।* क्षेत्र की समस्याओं के प्रति गंभीर रहने वाले एवं जिम्मेदार माननीय बंधुओं से निवेदन है की उक्त स्थान पर तथा नियत समय पर उपस्थित होने की कृपा करें, ताकि आप सब की अगुवाई में रणनीत तय की जा सके।
प्रयागराज मिर्जापुर सड़क को 2 घंटे जाम कर आंदोलन करने की बन रही है रणनीति
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5