समाचारप्रयागराज में भीड़ अनियंत्रित होने के बाद मिर्जापुर में प्रयागराज जाने वाली...

प्रयागराज में भीड़ अनियंत्रित होने के बाद मिर्जापुर में प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है

प्रयागराज में उम्मीद से कई गुना ज्यादा भक्तों की भीड़ पहुंचने के बाद अब इलाहाबाद से सटे हुए मिर्जापुर के बॉर्डर पर जिला


प्रशासन रात भर चौकन्ना रहा बताते चले कि प्रयागराज से 70 किलोमीटर पहले मिर्जापुर में विंध्यवासिनी धाम के पास गाड़ियों को रोक कर विंध्याचल मंदिर में दर्शन कर मां गंगा में डुबकी लगाने की सलाह दी जा रही है उसके बाद उनको प्रयागराज की तरफ बढ़ने की इजाजत देने की बात कही जा रही है बताते चले कि प्रयागराज में देशभर से करोड़ों करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने का


सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते यह सभी कवायद की जा रही है । जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन ने बताया कि कई विभागों के अधिकारियों को इस काम में लगा दिया गया है जिस जगह पर पार्किंग की गई है उन जगहों पर दुकानों का भी प्रबंध कर दिया गया है ताकि मिर्जापुर में रोके गए लोग आसानी से आवश्यक सामग्री खरीद सके।रात भर से ही पुलिस के बड़े अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं ।सुबह 7:00 बजे तक 300 से ज्यादा गाड़ियों को रोके जाने की खबर आ रही है ।लोग कयास लगा रहे हैं कि एक साथ चारों दिशाओं से प्रयागराज भीड़ पहुंच रही है जिसके चलते जगह-जगह उनका मैनेज किया जा रहा है ताकि अनियंत्रित भीड़ की स्थिति न उत्पन्न हो सके और लोग सकुशल गंगा स्नान धर्म कर्म करते हुए अपने-अपने घरों को वापस सकुशल पहुंच सके। सभी भक्तों से अपील की गई है कि वह प्रशासन के द्वारा दी जा रही गाइड लाइनों का पालन जरूर करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं