समाचारप्रयागराज में स्नान के बाद गुजरात के स्नानार्थियों की गाड़ी मिर्जापुर में...

प्रयागराज में स्नान के बाद गुजरात के स्नानार्थियों की गाड़ी मिर्जापुर में भिड़ी ,पांच घायल

पिकप और आर्टिका कार की भिड़ंत में महिला सहित पांच घायल
गैपुरा। विंध्याचल थाना क्षेत्र के महेश भट्टाचार्य इंटर कॉलेज के गेट के सामने मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार को 10 बजे दिन में आर्टिका कार और पिकप की टक्कर हो गई। जिसमें महिला एक महिला को काफी चोटें आई। विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंडलीय अस्पताल उसके बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। गुजरात प्रांत से प्रयागराज में डुबकी लगाने के बाद यह परिवार कार से विंध्याचल जा रहा था। अकोढ़ी गाँव के सामने गैस सिलेंडर डिलवरी वाहन पिकप से भिडंत हो गई। कार सवार भारती बेन पटेल 36 वर्ष अजय मेहता धामल 32 वर्ष लीना जमेश 34 वर्ष तथा 35 वर्षीय चालक ज्ञानेंद्र कुमार घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पिकप सवार विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के रैपुरी गाँव निवासी 26 वर्षीय पवन कुमार तथा 25 वर्षीय चालक विश्वास भी घायल हो गए। निजी चिकित्सक के यहाँ दवा इलाज कराया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं