
आज दिनांक 24.05.2022 को समय करीब 02.30 बजे थाना विन्ध्याचल की पुलिस चौकी अष्टभुजा अन्तर्गत भटेवरा ब्रह्म बाबा के पास प्रयागराज की तरफ से आ रही ट्रक वाहन संख्याः MP 17 HH 2870 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । जिससे ट्रक चालक-जितेन्द्र पाल पुत्र राम अभिलाष निवासी अहरी थाना मऊ जनपद चित्रकूट, उम्र करीब-18 वर्ष की मौके पर ही केबिन में ही दब जाने से मृत्यु हो गयी । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल व चौकी प्रभारी अष्टभुजा द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को केबिन से बाहर निकलवाकर कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है , मृतक के परिजनों मौके पर मौजूद है । क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है ।