राष्ट्रीय जल मार्ग-1पर निर्माणाधीन मल्टी माॅडल टर्मिनल के परियोजना के सम्बन्ध में
प्रमुख सचिव द्वारा की गयी वीडियो कांफ्रेसिंग
मीरजापुर 06 दिसम्बर, 2021/ राष्ट्रीय जल मार्ग-1 पर निर्माणाधीन मल्टी मॅाडल टर्मिनल, फ्रेट विलेज तथा गाजीपुर टर्मिनल परियोजनाओ हेतु भूमि के क्रय/अधिग्रहण के कार्यो की समीक्षा के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में सम्बन्धित जनपदो के मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहूत कर जानकारी ली गयी। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन के द्वारा भारतीय अन्र्तदेशीय जल मार्ग प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल मार्ग-1 प्रयागराज से हलदिया कुल 1620 किलोमीटर पर निर्माणाधीन मल्टी माॅडल टर्मिनल/फ्रेट विलेज तथा गाजीपुर टर्मिनल परियोजनाओ हेतु भूमि के क्रय अधिग्रहण के सम्बन्ध में भूमि के खातेदारो से उनकी सहमति से भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रियाधीन कार्यवाही में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। एन0आई0सी0 मीरजापुर में मण्डडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, द्वारा बताया गया कि फ्रेट विलेज हेतु जनपद मीरजापुर के ग्राम रसूलगंज हेतु कुल वांछित भूमि 11.643 हेक्टेयर के सापेक्ष अद्यतन भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रारम्भ नही हो सका।