समाचारप्रवक्ता जिला समाजवादी पार्टी मिर्जापुर के विरुद्ध मुकदमा-❗मिर्जापुर पुलिस

प्रवक्ता जिला समाजवादी पार्टी मिर्जापुर के विरुद्ध मुकदमा-❗मिर्जापुर पुलिस

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तीन के विरुद्ध मुकदमा*पुलिस की निष्पक्षता व सघन जांच का परिणाम —
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार उप निरीक्षक डीपी यादव फ्लाइंग स्क्वाड टीम को0 कटरा द्वारा की जा रही सघन चेकिंग के दौरान दिनांक 20.01.2017 को रेलवे स्टेशन के सामने स्कोर्पियो गाड़ी नं0 यूपी 63 डब्ल्यू 4460 में *109 साड़ी, 27 पेटीकोट के कपड़े, 18 लेडीज सूट के कपड़े* सामान्य निर्वाचन विधानसभा चुनाव 2017 में कपडे बाटने हेतु मिले। इस आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या *53/17 धारा 171 (च) भादवि* 1. दीनानाथ दुबे निवासी अकसौली थाना पड़री जनपद मिर्जापुर 2. प्रेम चंद्र यादव पुत्र मुक्कन यादव निवासी चौहान पट्टी थाना पड़री जनपद मिर्जापुर 3. स्वामी शरण दुबे पुत्र अज्ञात प्रवक्ता जिला समाजवादी पार्टी मिर्जापुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं