प्रशासन के विरोध में आपातकालीन बैठक में भारी संख्या में कर्मचारी एकत्रित -MIRZAPUR

27

9453821310-मिर्जापुर जिला प्रशासन की, कर्मचारियों के प्रति कार्यवाही को लेकर आज जिला पंचायत सभागार कक्ष में ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी की आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें कर्मचारी संघ के नेताओं के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा कर्मचारियों को निलंबित किए जाने को विकट स्थिति बताया । कहा कि उत्तर प्रदेश के 73 जनपदों में जून माह का वेतन आहरण कर लिया गया। मिर्जापुर ही एक ऐसा विशेष जनपद हो गया है जिसमें जून माह का वेतन नहीं निर्गत किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि जिला प्रशासन निलंबित करता रहे और हम लोग गांधीवादी तरीके से काम करते रहेंगे। जिला प्रशासन के विरोध में आपातकालीन बैठक में भारी संख्या में कर्मचारी एकत्रित हुए अपने प्रशासन के खिलाफ रणनीति तैयार की। साथ ही साथ बिना तनख्वाह पाए व निलंबन के बाद भी हम लोग 15 अगस्त तक जनपद को ओ डी एफ करके अपने कार्य के प्रति निष्ठा भी प्रस्तुत करेंगे।