*दुकानदारों के मुनाफाखोरी का ग्रामीणों ने किया शिकायत*
जमालपुर(मीरजापुर)
क्षेत्र के भदावल ग्राम पंचायत में गुरुवार को तीन दुकानदारों द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर मनमाने तरीके से ग्राहकों को सामान दिया जा रहा था।गांव निवासी दुकानदार पिंटू गुप्ता, मुन्ना और कुंदन द्वारा ग्राहकों से एक लीटर सरसों का तेल का कीमत 150 रूपये और 5 किलो आलू के लिए 140 रूपये वसूला जा रहा था।मनमाने रूपये वसूलने की शिकायत लोगों ने डायल 112 नंबर पर पुलिस से किया।मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर पुलिस ने दुकानदारो को जमकर लताड़ लगायी और निर्धारित मूल्य पर ग्राहको को सामान देने का हिदायत दिया।भविष्य में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दिया गया।तो वही ज्यादा शुल्क वसूलने की शिकायत मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी पुजारी पक्का घाट इलाके में भी लोग करते देखे गए लोगों का आरोप था कि सरकार के द्वारा निर्धारित घर-घर पहुंचाने वाली गाड़ियों से दी जा रही खाद्य सामग्रियों के दाम ज्यादा वसूले जा रहे जिसमें आम दिनों में ₹80 किलो अरहर के दाल के दाम वाली दाल का दाम ₹100 प्रति किलो ली जा रही है।