समाचारप्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न -आशियाना फाउंडेशन

प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न -आशियाना फाउंडेशन

MIRZAPUR-आज आशियाना फाउंडेशन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संकट मोचन मंदिर पर किया गया जिसमे वार्ड बासंनही बाजार के निवासी व बीजेपी नगर महामंत्री श्याम सिंह द्वारा आये हुए भक्तो को प्रसाद दिया गया | आयोजित भव्य प्रसाद वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन श्याम सुन्दर केशरी द्वारा किया गया|कार्यक्रम में योगदान प्रभा पाडेय संगीत मिश्रा ने किया फाउंडेशन के जिला संरक्षक श्याम सिंह राजू सोनकर और फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य सिह आये हुए लोगो का स्वागत करते देखे गए | संस्था के उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने सभी का आभार वयक्त किया
कार्यक्रम मे विशाल मालवीय .सौरभ गुप्ता .अजय गुप्ता .शामू सोनकर .धीरज श्रीवास्तव .अभिनव गुप्ता .सत्य म .विवेक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं