9453821310-मिर्जापुर में लाल डिग्गी स्थित नगर पालिका बगीचे में नगर के आसपास के तमाम नागरिक प्रातः काल व्यायाम ,टहलने व दौड़ने के लिए जाया करते हैं |इसी को मद्देनजर रखते हुए मिर्जापुर नटवा स्थित पॉपुलर अस्पताल के द्वारा आए हुए नागरिकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रत्येक शनिवार को प्रातः काल 5:00 से 8:00 बजे तक किए जाने का निर्णय लिया गया है |इसी निर्णय के क्रम में आज दिनांक ७- ४- 2018 को शिविर की शुरूआत की गयी जिसमें ब्लड प्रेशर जांच ,वजन का माप व अन्य शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी के साथ साथ अस्पताल के द्वारा दी जा रही विशेष छूट के कार्ड को भी वितरित किया गया|
प्रातः काल पार्क में आने वालो को भी अस्पताल दे रहा है विशेष छूट-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5