समाचारप्राथमिक स्वास्थ केन्द्र हलिया व जमालपुर वैक्सीनेशन की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी...

प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र हलिया व जमालपुर वैक्सीनेशन की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी खफा


गुरूसण्डी, अर्बन को प्रगति बढ़ाने का निर्देश

मीरजापुर 28 जनवरी 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के दृष्टिगत सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों खण्ड शिक्षा अधिकारियों व बाल विकास परियोजना अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर 15 दिन के अन्दर सभी वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र हलिया राजगगढ़ एवं जमालपुर में सबसे खराब प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया कार्य योजना बनाकर वैक्सीनेशन के लक्ष्य को बढ़ाये इसी प्रकार गुरूसण्डी व अर्बन क्षेत्र के एम0ओ0आई0 को भी लक्ष्य बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 से 17 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन लगाने के लिये डिग्री कालेजो के प्रथम व द्वितीय वर्ष में अध्यनरत 15 से 17 वर्ष आयु तक छात्रो को चिहिन्त कर वैक्सीनेशन लगाया जाय। इसी प्रकार जिन स्कूलों में वैक्सीनेशन कार्य से अवशेष रह गये है उनके प्राचार्य से समन्वय स्थापित करते हुये वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने ग्राम स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को घर-घर जाकर छूटे हुये लोगो वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया जाय। इसी प्रकार द्वितीय डोज वैक्सीनेशन ड्यू एव ओवर ड्यू वाले व्यक्तियों को भी घर-घर भ्रमण कर वैक्सीनेशन लगाना सुनिश्चित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने न जाने की दशा में सबसे खराब प्रगति वाले क्षेत्र के 03-03 एम0ओ0आई0सी0, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा खराब कार्य करने वाले वैक्सीनेशन टीम को चिहिन्त कर कार्यवाही की जाये। बैठक में फ्रंट लाइन वर्करो तथा निर्वाचन कार्य में लगे शत प्रतिशत कमिर्याे को बूस्टर डोज एक सप्ताह के अन्दर लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजीव सिंघल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ नीलेश, जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं