प्रेक्षक प्रशांत कुमार सिंह द्वारा किया गया-MIRZAPUR

66

आज दिनांक 21/2/17 को मझवां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना पड़ंरी में पड़ने वाले मतदान केंद्रों का भ्रमण प्रेक्षक प्रशांत कुमार सिंह द्वारा किया गया ।मतदान केंद्रों में देवरी चपगहना ,अघवार ,मोहनसराय, भावरख ,भरपुरा ,पड़ंरी बेलवन ,भगेसर, गुरखुली ,पर्सनपुर। आदि मतदान केंद्रों का भर्मण किया गया । साथ में प्रभारी निरीक्षक पडरी अशोक कुमार सिंह व् नायब तहसील दार पहाङी साथ में थे