समाचारप्रेरणा ऐप के कम निरीक्षण पर आयुक्त खफा, कम निरीक्षण वालेअधिकारियों से...

प्रेरणा ऐप के कम निरीक्षण पर आयुक्त खफा, कम निरीक्षण वालेअधिकारियों से स्पष्टीकरण के निर्देश

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 26 मार्च 2021- आयुक्त विंध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र ने आज अपने कार्यालय के सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रेरणा ऐप योजनांतर्गत किये जा रहे प्राथमिक विद्यालयों निरीक्षण के प्रगति की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान जिला स्तरीय बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रेरणा ऐप के तहत कम निरीक्षण पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए उप निदेशक, बेसिक शिक्षा को निर्देशित करते हुए कहा कि सबसे कम निरीक्षण करने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय प्रेरणा ऐप पर तत्काल डाउनलोड भी किया जाए। निरीक्षण के दौरान मंडलीय अधिकारियों के द्वारा किया गया निरीक्षण संतोषजनक पाया गया जबकि जनपदीय अधिकारियों के द्वारा कम निरीक्षण किया गया है, जिस पर आयुक्त द्वारा कड़ी नाराज़गी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय स्कूलों की स्थिति के एवं उपलब्ध सुविधाओं शौचालय, पेयजल, हैंडवाश सहित कमियों का भी उल्लेख किया जाए। इस अवसर पर उपनिदेशक बेसिक शिक्षा विंध्याचल मण्डल, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी एबीएसए सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं