समाचारप्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता...

प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता 05 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया

*प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता 05 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया—*

महिला परिवार परामर्श केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक 24.01.2021 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 05 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया । ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया, मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है —

1. प्रथम पक्ष— तारा देवी पुत्री गुलाब निवासिनी सिन्धौरा थाना पड़री मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— दिनेश कुमार पुत्र गौतम निवासी छितमपट्टी थाना पड़री मीरजापुर ।
2. प्रथम पक्ष— पूनम पुत्री अनन्तलाल निवासिनी मानिकपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— संतराम पुत्र लक्ष्मणराम निवासी हिन्दवारी थाना अलीनगर चन्दौली ।
3. प्रथम पक्ष— अजय कुमार बिन्द पुत्र स्व0 संजय कुमार बिन्द निवासी सिरसी गहरवार थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— लक्ष्मीना पुत्री शंकर बिन्द निवासिनी ककरद थाना मड़िहान मीरजापुर ।
4. प्रथम पक्ष— साजन पुत्र छेदीलाल निवासी खुटहा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— श्रीदेवी पुत्री खन्ना उर्फ तौलन निवासिनी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
5. प्रथम पक्ष— पूजा पुत्री परदेशी निवासिनी बड़ागांव थाना चुनार मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— चन्दन कुमार पुत्र दलश्रृगांर निवासी वीरभानपुर थाना जलालपुर जौनपुर ।

*पुलिस लाइन मीरजापुर में बनाये गये परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान, महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव ,म0का0 सीता देवी, म0का0 नम्रता, म0का0 कविता आदि महिला परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थित रहे ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं