आज दिनांक 09.10.2019 को थाना अहरौरा क्षेत्र निवासी एक महिला उम्र-25 वर्ष द्वारा अपने पड़ोसी के उपर रात में बुरी नियत से घर में घुसनें व छेडखानी करनें के संबंध में तहरीर दी गयी इस सूचना पर थाना अहरौरा पर मु0अ0स0-147/19 धारा 452,354(A) भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पड़ोसी के ऊपर छेड़छाड़ का लगाया आरोप-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5