समाचारफंदे से लटकता लाश मिलने से सनसनी

फंदे से लटकता लाश मिलने से सनसनी

*आज दिनांक 24.01.2020 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गंगापुर (कसधना) निवासी लालजी पुत्र स्व0 राम प्यारे उम्र करीब -50 वर्ष ने अपने कमरे में भोर प्रहर में टीन सेड में लगी लोहे के एंगल से साड़ी को गले में लपेट कर फंदा बनाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना मृतक के पुत्र गब्बर द्वारा दी गई | सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व थाना प्रभारी जिगना मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, व मौका मुआयना किया गया,शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है|*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं