फरारी काट रहा 15000 का इनामिया को मिर्जापुर पुलिस ने धर दबोचा

72


*थाना चुनार पुलिस द्वारा 06 माह से फरार चल रहा गैंगेस्टर एक्ट का ₹ 15000/- का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार––*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश सिंह अत्रि के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी चुनार रामानन्द राय के नेतृत्व में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.06.2022 को प्रभारी निरीक्षक चुनार त्रिवेणी लाल सेन मय पुलिस टीम द्वारा थाना अदलहाट पर दिनांक 02.12.2021 को पंजीकृत मु0अ0सं0-208/21, धारा-3(1) उ0 प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित 06 माह से फरार चल रहे ईनामिया अभियुक्त रोहन यादव पुत्र मनीराम निवासी देवचन्दपुर थाना सैदपुर जनपद-गाजीपुर को जमुई तिराहा से गिरफ्तार किया गया । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 15000/- का ईनाम घोषित किया गया था ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
रोहन यादव पुत्र मनीराम निवासी देवचन्दपुर थाना सैदपुर जनपद-गाजीपुर ।

*आपराधिक इतिहास —*
1. मु0अ0सं0 21/2021 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम, थाना अदलहटा जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0 -150/2019 धारा – 419,420,467,468 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
थाना चुनार अन्तर्गत जमुई तिराहा से, दिनांक-13.06.2022 को समय 05.50 बजे ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —*
1. त्रिवेणी लाल सेन प्रभारी निरीक्षक चुनार जनपद मीरजापुर ।
2. उ0नि0 सुखबीर सिंह चौ0प्र0 कस्बा चुनार थाना चुनार मीरजापुर ।
3. उ0नि0 जयदीप सिंह चौ0प्र0 अदलपुरा थाना चुनार मीरजापुर ।
4. का0 अमर ज्योति यादव थाना चुनार मीरजापुर ।
5. का0 रामअवतार यादव थाना चुनार मीरजापुर ।
6. का0 संजीव कुमार थाना चुनार मीरजापुर ।
7. का0 सीताराम यादव थाना चुनार मीरजापुर ।
8. का0 मनीष कुमार थाना चुनार मीरजापुर ।