*वादी मुकदमा के साथ धोखाधड़ी कर एलआईसी से मृत्यु दावा भुगतान से प्राप्त धनराशि को अपने व अपने सगे सम्बन्धियों के खाता में स्थानांतरित कराने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना साइबर क्राइम जनपद मीरजापुर पर दिनांकः-13.09.2024 को वादी प्रकाश पुत्र हरीशचन्द्र चमार निवासी मु0 पट्टीकला(निर्मलवा पहाड़) पोस्ट और थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध की मेरी माता जी के मृत्यु के उपरांत एलआईसी पॉलिसी से प्राप्त कुल धनराशि 6,24,000/-रुपये को विपक्षियों द्वारा अवैध तरीके से मेरे खाता का यूपीआई बना कर मुझे धोखा में रखकर पैसा निकाल लेना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0-0018/2024 धारा 419,420,406,506 आईपीसी व 66सी/66डी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । विवेचना के क्रम में पाये गये इलेक्ट्रॉनिक/अभिलेखीय/बैंकिंग साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 467,468,471,120 बी आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में साइबर क्राइम से सम्बन्धित अपराधों में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम को बड़ी सफलता हाथ लगी । थाना साइबर क्राइम पुलिस मय टीम द्वारा दिनांकः 07.10.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामित/वांछित अभियुक्त राम आसरे पुत्र गुलाब चमार निवासी ग्राम श्रीरामपुर(बेलखरा) थाना अहरौरा जिला मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया हैं । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*पूछताछ अभियुक्तगण-* गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि हम एक अध्यापक हैं । वादी मुकदमा पूर्व से परिचित होने के कारण अपनी माता जी मृत्यु के बाद अपनी माता जी के नाम से एलआईसी पॉलिसी का मृत्यु दावा भुगतान के बारे में मुझे बताया । चूकी वादी मुकदमा प्रकाश कम पढ़ा लिखा हैं । वह मृत्यु दावा भुगतान कराने में असमर्थ था । तभी मेरे मन में लालच आ गया और पॉलिसी से सम्बन्धित सभी कागजात लेकर मैंने एलआईसी मृत्यु दावा भुगतान वादी मुकदमा के खाता में कराकर वादी मुकदमा के खाता में अपने भाई प्रवीण (सह अभियुक्त) का नंबर वादी मुकदमा के अनपढ़ होने का लाभ उठाते हुये अपने भाई का प्रवीण का नंबर वादी मुकदमा के खाता में रजिस्टर्ड कराकर यूपीआई बनाकर एलआईसी से मृत्यु दावा भुगतान से प्राप्त सम्पूर्ण धनराशि को अपने व अपने सगे सम्बन्धियों के खाता में स्थानांतरित कर लिया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1. राम आसरे पुत्र गुलाब चमार निवासी ग्राम श्रीरामपुर(बेलखरा) थाना अहरौरा जिला मीरजापुर हाल पता ग्राम इब्राहिमपुर पोस्ट+थाना अदलहाट जिला मीरजापुर उम्र 48 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
थाना साइबर क्राइम मिर्जापुर, दिनांकः 07.10.2024 को समय 23.25 बजे ।
*पंजीकृत अभियोग —*
1. मु0अ0सं0-0018/2024 धारा 419,420,406,506,467,468,471,120 बी आईपीसी व 66 सी & 66 डी आईटी एक्ट थाना साइबर क्राइम जनपद मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास —*
1. मु0अ0सं0 237/2011 धारा 363/366/376 भा0द0वि व 3(1)(12) एसीएसटी एक्ट थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
निरीक्षक/विवेचक थाना साइबर क्राइम राम अधार यादव मय पुलिस टीम ।